जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे दिये पब्लिक एड्रेस सिस्टम से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि डोर-टू-डोर चल रहे अभियान की समीक्षा लगातार की जाये यह भी ध्यान रखा जाये जो लोग अन्य जनपदों में जा रहे है, फिर वापस आ रहे है, ऐसे लोगो को होम क्वार्रटाइन कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गांवों में फोगिंग व एण्टी लारवा का छिडकाव कराया जाये। उन्होने कहा कि डोर-टू-डोर अभियान से जुडी टीम को मोटिवेट करे। उन्हेाने निर्देश दिये कि अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराये। उन्होने कहा कि आईजीआरएस पर शिकायतों का निस्तारण प्रति दिन किया जाये।


जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि हाॅटस्पाट/कन्टैन्टमैन्ट जोन की लगातार निगरानी करे और जो विदेशी यात्री आ रहे है उनकी भी जांच कर ले। उन्होने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सैपिंलिंग में सहयोग करे, बिना मास्क के कोई भी बाहर न निकले। उन्हेाने निर्देश दिये कि जनमानस को पब्लिक एड्रेस सिस्टम से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जाये।



बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सभी एसडीएम सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post