शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ में एमएलसी स्नातक वर्ग के निर्वाचन हेतु भारतीय जनता पार्टी मिर्जापुर के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक की शुरुआत ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल एवं एमएलसी केदारनाथ सिंह द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगासागर दुबे, राजगढ़ मंडल के अध्यक्ष प्रवीण पांडे, भारतीय जनता पार्टी जिला के उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, जयप्रकाश सिंह, पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष शक्तेशगढ़ राज बहादुर सिंह, सुजीत केसरी एवं श्री ब्रह्मदेव सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Tags
UP