शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-8 की मेधावी छात्रा ऐशनी सोनी को कम्प्यूटर के क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिभा हेतु व्हाइटहैट जे.आर. फेलोशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत 20,000 रूपये की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। देश भर के लगभग 20,000 छात्रों में मात्र 20 छात्रों को ही इस प्रतिष्ठित स्काॅलरशिप हेतु चयनित किया गया है, जिसमें सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की यह प्रतिभाशाली छात्रा भी शामिल है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ऐशनी ने जून माह में व्हाइटहैट जेआर कोडिंग डेमो सेशन में प्रतिभाग कर कम्प्यूटर विज्ञान के उत्कृष्ट ज्ञान एवं तार्किक व रचनात्मक प्रतिभा के दम पर 10 में से 9.5 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। श्री शर्मा ने बताया कि व्हाइटहैट बच्चों के लिए ऑनलाइन कोडिंग का एक ग्लोबल प्लेटफार्म है, जहां 6 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों को प्रकृति प्रदत्त रचनात्मक प्रतिभा के विकास का अवसर प्रदान किया जाता है।
Tags
education