किसान आसान किश्त योजना’’ में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के जारी पत्र में निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू ‘‘किसान आसान किश्त योजना’’ कोविड-19 महामारी की लाॅकडाउन अवधि मार्च से जून 2020 के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है कि फरवरी 2020 से जून 2020 के मध्य जिन उपभोक्ताओ ने जितनी मासिक किश्तों का भुगतान नही किया है, उतनी किश्तों की राशि को उनके जुलाई माह एवं इससे आगे के बिलों की बची हुई देयता से अलग किया जायेगा। उन उपभोक्ताओं को स्कीम समाप्ति पर उतने माह आगे बढायी जायेगी जितनी मासिक किश्तों का भुगतान फरवरी 2020 से जून 2020 के मध्य नही किया गया।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के आसान किश्त योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं द्वारा फरवरी 2020 के पूर्व दिसम्बर 2019 एवं जनवरी 2020 तक की अवधि में लगातार दो किश्त न दिये जाने पर उनका पंजीकरण निरस्त किया जायेगा। शहरी क्षेत्र हेतु आसान किश्त योजना में जिन उपभोक्ताओं की किश्त फरवरी 2020 में देय थी एवं फरवरी से जून 2020 तक (पांच किश्त) किसी भी किश्त का भुगतान नही किया गया है। तथा कुल 10 किश्तें फरवरी से नवम्बर 2020 तक की बची थी उनकी 10 किश्तें जुलाई से अप्रैल 2021 तक होगी। शहरी क्षेत्र हेतु आसान किश्त योजना में जिन उपभोक्ताओं ने फरवरी 2020 से जून 2020 तक देय किश्तों में किसी भी दो किश्तों का भुगतान किया गया है तथा कुल 10 किश्तें फरवरी से नवम्बर तक की बची थी उनकी 08 किश्तें जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक होगी। ग्रामीण आसान किश्त योजना अन्तर्गत जिन उपभोक्ताओं की माह फरवरी 2020 तक 3 किश्तों का भुगतान हो गया है एवं मार्च से जून 2020 तक (चार किश्त) किसी भी किश्त का भुगतान नही किया गया है तथा कुल 21 किश्तें मार्च 2020 से बची थी उनकी 21 किश्तें जुलाई 2020 से मार्च 2022 तक होगी। किसान आसान किश्त योजना में जिन उपभोक्ताओं ने फरवरी 2020 में पंजीकरण कराया हे एवं कुल 6 किश्तें बची है उनकी 6 किश्तें माह जुलाई 2020 से दिसम्बर 2020 तक देय होगी।
प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के जारी पत्र में बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के एलएमवी- दर श्रेणी के निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू ‘‘किसान आसान किश्त योजना’’ में निर्धारित पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 .जून 2020 को पुनः विस्तारित कर पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 तक कर दी गयी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post