किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत सीएमएस की रवीजा चंदेल को 464000 की स्कॉलरशिप


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा रवीजा चंदेल को भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपी वाईफेलोशिप) हेतु चयनित किया गया है, जिसके अन्तर्गत रवीजा को विज्ञान वर्ग में स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह 5000/- स्कॉलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में 20000/- वार्षिक मिलेगा। इसके उपरान्त एमएससी स्तर की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह 7000/- स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में 28000/- वार्षिक मिलेगा। इस प्रकार पाँच वर्षों की उच्चशिक्षा अवधि के दौरान इस मेधावी छात्रा को 464000/- की  स्कॉलरशिप भारत सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह फेलोशिप विद्यालयों तथा स्नातकस्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार की एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलोर द्वारा किया जाता है।


श्री शर्मा ने बताया कि इस फेलोशिप की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल अर्जित करने वाले अत्यन्त मेधावी छात्रों का एप्टीट्यूट टेस्ट एवं इण्टरव्यू लिया जाता है। यह फेलोशिप तभी तक प्रदान की जाती है, जब तक छात्र प्रथम श्रेणी का एकेडमिक परफारमेन्स मेन्टेन करता रहता है। इस योजना में चयनित छात्र अपना आईडी कार्ड दिखाकर देश की किसी भी प्रसिद्ध नेशनल लेब्रोटरी, विश्वविद्यालय, लाइब्रेरी की सुविधा निशुल्क प्राप्त कर सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post