शि.वा.ब्यूरो, चंदौली। चकिया मे वन महोत्सव के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने सीआरपीएफ कैंप चकिया के कैंपस में फलदार वृक्ष का पौध रोपण किया। सीआरपीएफ के डीआईजी दर्शन लालगोला ने मंत्री को बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक शारदा प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा महाराणा प्रताप सिंह, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, कमांडेंट राम लखन, कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी, कमांडेंट एनपी सिंह, सूर्यमणि तिवारी, डॉ डीपी सिंह, प्रदीप मौर्या, ब्लाक प्रमुख शिवेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, कमान अधिकारी रमेशचंद्र, राजकुमार गुप्ता, बैजनाथ प्रजापति, अमित पांडे, सतवंत भारती जी उपस्थित रहे।