पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह की 76वीं जयन्ती आयोजित


प्रभाकर सिंह, मिर्जापुर। पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह की 76वीं जयन्ती आज सत्येशगढ़ मड़िहान में दौलत सिंह पटेल के आयोजन में सम्पन्न हुई। जयन्ती कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद मिर्जापुर बालकुमार पटेल ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए नवजवानों का आह्वान किया कि वे जमाने को बदलकर नेतृत्व अपने हाथ मे ले सकते हैं। समय उनका इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यही मंशा यदुनाथ जी की थी, जिसे युवा साथी पूरा कर सकते हैं। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 


श्री पटेल ने कहा कि आज अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा ने जिस भरोसे से मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उस संगठन के प्लेटफार्म से प्रदेश के युवाओं के माध्यम से ऐसे महापुरुषों के अधूरे सपनों को साकार करने में कामयाब हो सकूँ। आज यहां पर महासभा के प्रदेश महासचिव अजय सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, प्रदेश सचिव मनोज सिंह पटेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यदुनाथ सिंह के क्रांतिकारी विचारों को समाज मे नए सिरे से पिरोने की पहल करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।


जयन्ती कार्यक्रम को पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल, पूर्व विधायक व कॉपरेटिव चेयरमैन राजेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामराज पटेल, युवा लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह पटेल सहित अनेक महानुभाओं ने सम्बोधित करते हुए श्रधांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर पटेल ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post