शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता और सुनीता गुप्ता को जागरण पहल द्वारा प्रसारित एफएम बोले तो - रेडियो सिटी के सौजन्य से रेडियो सिटी बिजनेस टाइटन्स चैप्टर दुबई के बैनर तले बॉलीवुड की जानीमानी हस्ती सोफिया चैधरी ने फॉर एक्सीलेंस इन एडुप्रेन्योरशिप अवार्ड से दुबई के होटल ग्रैंड हयात में सम्मानित किया।
इस अवसर पर बॉलीवुड स्टार नेहा धूपिया, विवेक ओबेरॉय, कायनात अरोड़ा और संयुक्त अरब अमीरात के एक शाही परिवार से डॉ. कबीर जैसी हस्तियांँ भी उपस्थित थीं।