शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं ने विश्व उद्यमिता दिवस पर आकर्षक तथा उपयोगी सामग्री का निर्माण किया

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल (आईआई सी) के तत्वावधान में  "विश्व उद्यमिता दिवस" के अवसर पर आईआईसी के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उद्यमिता संबंधी विभिन्न आकर्षक तथा उपयोगी सामग्री का निर्माण किया गया। 

प्रदर्शनी में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। छात्राओं ने विभिन्न अनुपयोगी सामान से उपयोगी एवं सौंदर्य पूर्ण सामग्रियों का निर्माण किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में उद्यमिता के गुण भी जागरूक किए जाने आवश्यक हैं । यह भविष्य में जीविकोपार्जन में भी सहायक है तथा साथ ही  अपने खाली समय का सदुपयोग कर व इस प्रकार की सामग्रियों का निर्माण करके अपने घर और आसपास के वातावरण को सुंदर और सुविधाजनक बनाया जा सकता है।
प्रदर्शनी में सबसे आकर्षक एवं उपयोगी  सामग्री का निर्माण करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉ राधा रानी, विभाग प्रभारी संगीत विभाग तथा डॉ मनीषा भूषण, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र रहीं। प्रदर्शनी में नीति किरण प्रथम, आकांक्षा कंबोज द्वितीय तथा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेहा राणा तथा नेहा बरेदिया ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आयोजन में आईआईसी की सह समन्वयक डॉ. गीता चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर समाजशास्त्र तथा डॉ पारुल मलिक, असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post