गौरव सिंघल, देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने गांव के ही एक युवक पर उसके घर में घुसकर गनप्वाइंट पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडित महिला के पति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पीडिता के पति ने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद में रहकर कार्य करता है।
उसके मुताबिक शनिवार देर रात गांव के ही शाहज़मा ने उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी को रिवाल्वर से भयभीत कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीडित ने बताया कि जब रविवार को वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने सारी आपबीती सुनाई। पीडित के मुताबिक उसकी पत्नी घर में एक बच्चें के साथ अकेली रहती है। क्योंकि वह घर से बाहर रहकर कार्य करता है। जिसके चलते अब उसके परिवार को आरोपी से जान का भी खतरा हो गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।