कंप्यूटर ऑपरेटरों की कार्यकारिणी का जल्द ही होगा गठन

शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज  पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक की गई, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर से जुड़ी समस्याएं पर गहराई से मंथन किया गया। बैठक का आयोजन इंजी. आरबी पटेल ने किया। 

आरबी पटेल ने कंप्यूटर ऑपरेटर से जुड़ी कंप्यूटर ऑपरेटरों को देर रात तक काम कराना, उनकी सैलरी समय से ना मिलना आदि सहित उनके साथ हो रहे शोषण से बचने के लिए भी अपने सुझाव रखे। श्री पटेल ने कहां कि इन सारी समस्याओं को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों का एक दल प्रबंध निदेशक महोदय पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी से जल्द ही मिलेंगा। ऑनलाइन बैठक में अमित ने भंडार केंद्रों पर कंप्यूटर ऑपरेटरों के सैलरी में हो रही लेटलतीफी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने समस्त कंप्यूटर का टेंडर एक ही फर्म द्वारा किए जाने, विनय चौबे, विनोद मौर्य ने भी कंप्यूटर ऑपरेटर पर हो रहे शोषण के बारे में विस्तार से अवगत कराया।  अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर ने भी मीटिंग में कंप्यूटर ऑपरेटर पर हो रहे शोषण एवं उनसे जुड़ी अन्य समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक में अमित आर्य, चंद्रेश सिंह, विनोद मौर्य, संकर्षण मिश्रा, विनय चौबे, अंकित पूर्वांचल, मोहम्मद शोएब, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अंकित कुमार, अर्पित श्रीवास्तव, अतुल कुमार, राजभान यादव, श्याम मिश्रा, सुधीर वर्मा सहित तमाम कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post