शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने मेज़र ध्यान चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके  किया। 

शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. भारती शर्मा ने महाविद्यालय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न संकाय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सबसे पहला मैच शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं तथा बीएड विभाग की छात्राओं के मध्य हुआ। खेल समन्वयक डॉ, जितेंद्र बालियान ने टीम की कैप्टन स्वाति तथा नेहा के मध्य टौंस उछाल कर खेल का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सभी मैच बहुत ही जोश और स्पूर्ति के साथ खेलें। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने जीत हासिल की।
इस अवसर पर हिंदुस्तान स्पोर्ट्स के तत्वाधान में स्पोर्ट्स संबंधी विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिस का अवलोकन महाविद्यालय की प्राचार्य तथा अन्य प्राध्यापक व छात्राओं ने किया। प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा और खेल एक दूसरे का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि जहां शिक्षा का उद्देश्य बालक का सर्वांगीण विकास करना है, वहीं शारीरिक शिक्षा बालक के सर्वांगीण विकास करने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि एक सफल विद्यार्थी बनने हेतु विद्यार्थी को चुस्त और दुरुस्त होना अति आवश्यक है, जिसमें खेल की मुख्य भूमिका होती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post