श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर विश्वकर्मा पूजा आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के प्रागंण में विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डॉ. आलोक गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर डॉ. आलोक गुप्ता ने विश्वकर्मा पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्वकर्मा पूजा का इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि यह दिन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों, शिक्षको एवं इण्डस्ट्री में कार्यरत सभी लोगो के लिए प्रेराणा स्त्रोत के रूप में कार्य करता है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं  शिक्षको से आग्रह किया कि इस दिवस पर हम सभी को वेद-पुराणों में वर्णित महान शिल्पकार श्री विश्वकर्मा जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए शपथ लेनी चाहिए कि विगत वर्षों की भॉति आगे भी हम अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उनके द्वारा मार्गदर्शित पथ का अनुसरण करते रहेगें।

इस अवसर पर कॉलेज की डीन ऐकेडिमिक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को श्रम के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज का दिन सृजनात्मकता के साथ-साथ विद्यार्थियों को मेहनत और लग्न से निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। विद्यार्थियों द्वारा भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर यांत्रिकी अभियांत्रिकी कार्यशाला में स्थित विभिन्न मशीनों व औजारों का पूजन करते हुए भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-आरती की गयी। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 पवन चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थी उत्साहित होकर सम्मिलित होते है।

इस अवसर पर पॉलिटैक्निक संकाय के प्राचार्य डॉ0 आर0 के0 सैनी, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष  इं0 अर्जुन सिंह, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष इं0 रोहताश सिंह, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ0 पवन कुमार गोयल आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में इं0 पीयूष चौहान, इं0 विकास बंसल, इं0 अभिषेक कुमार, इं0 विकसित कुमार, आर. पी. शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post