मतदाताओं के स्थानान्तरण पर होगा सत्यापन

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में अवगत कराया कि नवसृजित, सीमा विस्तारित, उच्चीकृत निकायों नगर पालिका परिषद-सरसावा, नगर पंचायत रामपुर मनिहारान एवं छुटमलपुर में परिसीमन के उपरान्त मतदाताओं के स्थानान्तरण एवं सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक नवसृजित, सीमा विस्तारित, उच्चीकृत निकायों में वार्डवार मतदाताओं के स्थानान्तरण की कार्यवाही की जायेगी।  05 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक मतदान केन्द्र पर नियुक्त बी0एल0ओ0 द्वारा वार्डवार स्थानान्तरित मतदाताओं का सत्यापन एवं अपने से संबंधित मतदान स्थल के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन करके वृद्धि, शुद्धि या लोप की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने निर्देश दिए कि समस्त संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने से संबंधित निकायों में मतदाताओं के स्थानान्तरण एवं सत्यापन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post