शि.वा.ब्यूरो, खतौली। समाजसेवी, पत्रकार युवा व्यवसायी व सिद्ध पीठ श्री दुर्गा मंदिर के पूर्व प्रधान एडवोकेट मनोज भाटिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित द्वितीय रक्तदान शिविर में 100 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। दिवंगत मनोज भाटिया की पुण्यतिथि पर स्थानीय ग्रेजिया दा बैंकट आज ही सांय 7.30 बजे से श्री सुन्दरकाण्ड़ के पाठ का आयोजन भी किया गया है।
मनोज भाटिया की पुण्य स्मृति में आयोजित द्वितीय रक्तदान शिविर में लक्ष्य से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान करके दिवंगत के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर सबसे पहले सुमित अरोरा ने रक्तदान किया। दुर्गा मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव ग्रोवर ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमें रक्तदान करते रहना चाहिए।
रक्तदान शिविर में आनन्द अस्पताल की टीम ने प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में किया गया। टीम में लोकेश, अमित श्रीवास्तव, विकास, श्रीचन्द, नेहा, राहुल, आशु, ओमबीर, पूजा व शेर सिंह आदि शामिल रहे। इस अवसर पर श्री दुर्गा मंदिर के प्रधान तेजेंद्र भाटिया, सचिव धीरज सूरी, हरीश भसीन, राजीव ग्रोवर, धीरज सूरी, दिनेश सूरी, राजेन्द्र लोहिया,़श्री कृष्ण मंदिर के गुरुजी, हनी ग्रोवर, रवि ग्रोवर, मदन छाबड़ा, मोनू मंगवानी, गुरुदत्त अरोरा, विवेक रहेजा, कुशांक ग्रोवर, रमित खरबंदा, हर्ष भाटिया, गौरव नारंग, सुमित अरोरा, सिद्धार्थ पुरी, रोहित सूरी, मनीष सहगल, रचित मेहता, मोहित मेहता, हेमंत भाटिया, श्रवण शर्मा एडवोकेट, गगन भसीन, दक्ष साहनी, विनय रावत, करण अरोरा, सिद्धार्थ तनेजा, हैप्पी तनेजा, राजकुमार मंगवानी, तुषार ग्रोवर, अरुण बमोत्रा, नरेश गुम्बर, राजीव ग्रोवर, राजेन्द्र तनेजा, वरूण सेठी, विपिन कोहली, रिंकू सलूजा, राजकुमार मंगवानी, करन सूरी, संजय लोहिया, अनिल चढढ़ा, सौरभ सेठी, रमित खरबंदा व सचिन नारंग आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।