शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ई- वेस्ट का निस्तारण

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय  की ई वेस्ट कमेटी द्वारा महाविद्यालय के ई वेस्ट सेंटर में एकत्रित ई वेस्ट का निस्तारण किया गया। ई-वेस्ट कमेटी द्वारा पूर्व में छात्राओं को दिए गए निर्देशों, अतिथि व्याख्यान तथा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया कि वह अपने घर व आसपास उपस्थित ई वेस्ट को महाविद्यालय के ई वेस्ट सेंटर पर एकत्रित कर सकते हैं।

 महाविद्यालय के सभी विभागों की छात्राओं द्वारा वर्ष भर  ई वेस्ट एकत्रित किया गया। जिसे आज ई वेस्ट कमेटी की समन्वयक डॉ उषा साहनी एवं सह समन्वयक डॉ. अमर ज्योति द्वारा गणपति स्क्रैप के कर्मचारियों को बुलाकर निस्तारित कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं तथा ई वेस्ट कमेटी के इस प्रयास की प्रशंसा की तथा छात्राओं को इसी प्रकार आगामी सत्र में भी ई वेस्ट के एकत्रीकरण करने हेतु आह्वान भी किया।

 इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं के साथ प्राध्यापक गण डॉ. लता कुमार, डॉ. अनुजा गर्ग, डॉ.  एसपीएस राणा, डॉ. अनीता गोस्वामी, डॉ. गीता चौधरी, आरसी सिंह, डॉ. जितेंद्र बालियान एवं महाविद्यालय कार्यालय से मनोज कुमार तथा मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post