गंग नहर की पुलिया से अनियंत्रित होकर टकराई बाइक, युवक की मौत

गौरव सिंघल, देवबंद। गंग नहर की पुलिया से अनियंत्रित होकर टकराई बाइक पर सवार युवक का शव बरामद हुआ है। युवक का शव मिलने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दे कि देवबंद निवासी तीन युवक फारूक (18), अब्दुर रहीम और हैदर बाइक पर सवार होकर देवबंद से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे, जैसे ही वह मुजफ्फरनगर के सीकरी गांव के निकट स्थित गंग नहर के पास पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई और बाइक सवार तीनों युवक नहर में गिर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दो युवकों को बाहर निकाल लिया, जबकि एक युवक फारूक पानी में ही लापता हो गया था। पुलिस और गोताखोरों की कई घंटे की तलाश के बाद आज दोपहर नहर से फारूक का शव बरामद हुआ है। युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। भोपा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post