नशा तस्करों को संरक्षण देने के आठ आरोपी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

गौरव सिंघल, सहारनपुर। एसएसपी डा. विपिन टाडा ने नशा तस्करों को संरक्षण देने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को आज लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें कांस्टेबिल सतीश चौधरी, थाना बेहट, कांस्टेबिल आशीश कुमार थाना सरसावा, कांस्टेबिल अनुज कुमार थाना सदर बाजार, कांस्टेबिल सोनू थाना मंड़ी, कांस्टेबिल विक्की, संदीप और बबलू थाना कुतुबशेर और कांस्टेबिल अमित कुमार कोतवाली देवबंद आदि शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि जिले में पिछले दिनों 50 से अधिक मामले नशा तस्करों के खिलाफ दर्ज हुए हैं। 46 नशा तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। देवबंद पुलिस ने चार करोड़ की स्मैक बरामद की थी। एसएसपी ने कहा कि वह असामाजिक और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त संदिग्ध पुलिसकर्मियों की गोपनीय जांच कराते हैं और आरोपित पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post