शि.वा.ब्यूरो आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल प्रांगण में 24 दिसम्बर को विज्ञान प्रदर्शनी, क्रिसमस डे तथा रेड डे समारोह आयोजित किया जायेगा।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डा. सुशील गुप्ता ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि रुचि तथा उत्साह के साथ नए तथ्यों और आविष्कारों को सीखने में छात्रों को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 200 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।
डा. सुशील गुप्ता ने बताया कि क्रिसमस डे तथा रेड डे समारोह में नर्सरी से कक्षा एक तक के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उनके उत्साह तथा प्रसन्नता में भागीदारी करने हेतु अभिभावकों भी आमंत्रित किया गया है।