प्रीति शर्मा "असीम", शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
स्वतंत्रता का मूल्य चुकाना है।
आज हमें वेद आधारित देश बनाना है।
गुलाम हुई हर सोच को,
अंधविश्वासों से बाहर लाना है।
स्वतंत्रता का मूल्य चुकाना है।
राम-कृष्ण के आदर्शों का,
गुणगान बढ़ाना है।
बाबर से अंग्रेजों तक के,
इतिहास से सबक भी पाना है।
फिर न ग़ुलाम होंगे,
भारत माँ को विश्वास दिलाना है।
बाल, लाल, पाल, बोस, भक्त्त की,
शहादत को अमर बनाना है।
शिवाजी, प्रताप
गोविंद का मानवीय
धर्म बचाना है।
तुम आर्य की संतान हो,
उच्च आदर्शों को पाना है।
मानवता को सही ,
सोच तक ले जाना है।
ओ३म् मय लक्ष्य पा कर ,
विश्व कीर्तिमान बनाना है।
स्वतंत्रता का मूल्य चुकाना है ।।
नालागढ़, हिमाचल प्रदेश