शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में आज राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अंतर्गत लैंगिक विषमता के विरुद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद गौतम मुख्य अतिथि, खण्ड़ विकास अधिकारी, सदर तथा महिला सुरक्षा सेल की प्रभारी डॉo नेहा शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष डॉo राजीव कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कीl
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉo संगीता चौधरी एवं शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ योगिता शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कियाl डॉo नेहा शर्मा एवं सतीश चंद्र गौतम ने छात्राओं के लैंगिक विषमता से संबंधित संवेदनशील मुद्दों पर विभिन्न प्रश्नों एवं समस्याओं का समाधान कियाl छात्राओं ने भी विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित महिलाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा कीl अतिथियों द्वारा मेधावी छात्राओ मोनी, खुशबू, रुचि, खुशी कटारिया व निगम शर्मा और सपना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि संसार में तीन प्रकार के जेंडर है, इसमें से जेंडर के आधार पर किसी के भी साथ, किसी भी प्रकार का सामाजिक भेदभाव निषिद्ध है l कार्यक्रम का संचालन डॉo हेमलता सिंह ने किया l कार्यक्रम में भावना गोयल, वर्षा सिवाच, करुणा त्यागी, विनीत कुमार और तरुण कुमार का सहयोग रहाl