गौरव सिंघल, नागल। अज्ञात चोरों ने बीती रात गांगनोली के जंगल में पांच किसानों के नलकूपों में नकब व ताले तोडकर हजारों रूपयों के विधुत उपकरण चुरा लिए। किसानों ने घटना की सूचना शुगर मिल पुलिस चौकी को दी है। आज सुबह जब किसान अपने खेतों की तरफ गये तो सन्नी पुत्र रहतू, बबलू पुत्र कंवरपाल, डैनी पुत्र रविन्द्र, तौसीफ पुत्र सुलेमान के नलकूपों में नकब व ताले टूटे मिले। अंदर जाने पर पता चला कि चोर वहां लगे केबल, स्टार्टर, सबमर्सिबल के मोटर व अन्य कीमती सामान निकाल ले गये।