शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के सफल संचालन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नॉडल अधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज में किया गया। कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार द्वारा राजकीय विद्यालयों में बालिका छात्रावास संचालन, दिव्यांग छात्रवृत्ति, रिवाईज्द वोकेशनल एजुकेशन, यूथ क्लब, इको क्लब के गठन, एमएचएम क्लब के गठन आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में गणित व विज्ञानं क्लब को अनिवार्य रूप में गठन करने को आदेशित करते हुए कहा कि अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रयोगात्मक कार्यों से जोड़कर ही शिक्षा अधिगम को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को एसएमसी सहयोग से सामुदायिक सहयोग की कार्य योजना भी विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकताओं के अनुसार संदर्भों व स्रोतों की मदद लेते हुए कार्य योजना विकसित कर हम अपने कार्य को और बेहतर बना सकते हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी राजकीय विद्यालयों में संचालित उपचारात्मक कक्षाओं,परीक्षा पे चर्चा अभियान आदि से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्य परीक्षा पे चर्चा अभियान में स्वमं अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें तथा अपने अपने विद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थियों व अभिभावकों को जोड़ने का भी प्रयास करें।
राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्यागी ने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए शैक्षिक भ्रमण की व्यवस्था पर बताते हुए कहा कि शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते है।
प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने पंख पोर्टल पर नामांकन की जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल पर अब कक्षा 9 व कक्षा 11 के विद्यार्थियों का भी नामांकन आरम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जिले के सभी राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को पंख पोर्टल के द्वारा विभिन्न कैरियर की जानकारी दी जा रही है और विद्यार्थियों को पंख डायरी बनाने हेतु भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने जिले में आयोजित उपचारात्मक शिक्षण से सम्बंधित कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रोफाइल नोट बुक भी बनवाई जा रही है।
जनपदीय नॉडल शैलेन्द्र त्यागी, विकास कुमार, डॉ. रणबीर सिंह, संदीप कुमार कौशिक, आशीष द्विवेदी, विनय यादव, मदन पाल, राजेन्द्र कुमार, मीनाक्षी, प्रीति, अंशु सिंह, पारुल, प्रमोद कुमार, उमा रानी, रेणु देवी, अनिल कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।