शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज चौधरी चरण सिंह जयंती अर्थशास्त्र विभाग द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभी प्राध्यापकों द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पार्पण किया गया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रामचंद्र सिंह द्वारा चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर छात्राओं के समक्ष विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।