श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के छात्रों ने आईआईटी रुड़की का भ्रमण किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण के अन्तर्गत आईआईटी रुड़की का भ्रमण किया, जिसमें छात्रों ने टिंकरिंग लैब की बारे में जानकारी प्राप्त की। टिंकरिंग लैब में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी पर आधारित मशीनों के संचालन की प्रक्रिया तथा उनके द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों के बारे में समझा जिससे छात्रों को भविष्य में नये आविष्कार करने में मदद मिलेगी। 

टिंकरिंग लैब के बारे में विशेषज्ञ प्रोफेसर्स ने छात्रों को परिचित कराया तथा इस क्षेत्र में नई-नई तकनीकियों की जानकारी दीं एवं जीवन में उनके उपयोग के बारे में बताया। आईआईटी रुड़की की विशेषज्ञ टीम ने छात्रों को नये स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिये प्रोत्साहित किया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानने एवं उनका लाभ उठाने के लिये जागरूक किया।

छात्रों के इस औद्योगिक भ्रमण पर इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 रोहिता सिंह ने विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण पर जाने एवं उससे जीवनोपयोगी व्यवहारिक बातें सीखने के लिये प्रेरित किया।
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमेन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि छात्रों को नये नये स्टार्टअप एवं इनोवेशन करते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज छोटे स्तर पर किये गये स्टार्टअप से भविष्य में एक विशाल कम्पनी का निर्माण किया जा सकता है।
छात्रों के साथ भ्रमण पर जाने वाले इलैक्ट्रिकल विभाग के इं0 विवेक अहलावत, इं0 अर्जुन कुमार तथा सिविल इंजी0 विभाग के इं0 निशु भारद्वाज भी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post