गौरव सिंघल, सहारनपुर/नागल। थाना प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में एसएसपी विपिन ताडा ने तीन थानों के 46 आरक्षी जवानों को फीत्ती लगाकर मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एसएसपी सहारनपुर विपिन ताडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस एक ऐसा संगठित व अनुशासित बल है जिसके ऊपर पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था व सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यदि हम इतिहास उठाकर देखें तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने तमाम अभियान को सफल किया है। वर्तमान में भी पूरे प्रदेश में एक ऐसा रामराज्य लाने का प्रयास किया है जहां आमजन को किसी लूट अथवा राहजनी जैसा भय नहीं है तथा लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वाह बखूबी करें तथा समाज में ऐसा संदेश दें कि अच्छे लोगों की पुलिस मित्र है जबकि अपराधियों के लिए वह काल के समान है। एसएसपी विपिन ताडा ने देवबंद सर्किल के नागल थाने से चोदह, बड़गांव थाने के पांच तथा देवबंद थाने के 27 आरक्षी जवानों को फीत्ती लगाकर उन्हें मुख्य आरक्षी पद से नवाजा। इस दौरान सीओ सिटी सहारनपुर सूरज राय, देवबंद रामकरण सिंह समेत गागलहेडी, बड़गांव व देवबंद थाना के प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।