होली चाईल्ड पब्लिक इंटर कालेज जडौदा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 01 अप्रैल को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाईल्ड पब्लिक इंटर कालेज जडौदा में 01 अप्रैल को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी काॅलेज के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने दी।

प्रधानाचार्य ने बताया कि काॅलेज परिसर में 01 अप्रैल को प्रातः 9 बजे आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में वर्षभर विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित समस्त अभिभावकों से इस अवसर पर पधारकर बच्चों का मनोबल बढ़ाने का आहवान किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post