श्रीबालाजी सत्यधाम में विशाल भंडारा व सवामनी 6 अप्रैल को

शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। श्रीबालाजी सत्यधाम धर्मनगर चैकड़ी के पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने बताया कि जय श्रीसत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार श्रीहनुमत जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक बथुआ मार्ग स्थित श्रीबालाजी सत्यधाम धर्मनगर चैकड़ी पर विशाल भंडारा व सवामनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपने परिवार व सभी मित्रों सहित कार्यक्रम में भाग लेकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।

प्रेमजी महाराज ने बताया कि श्री सत्य बालाजी सरकार का ध्वज यात्रा 21 मार्च दिन मंगलवार से निरन्तर चल रही है, जो 6 अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत श्रद्धालु अपने घर से डंडे में लगा धर्म ध्वजा ले कर मंदिर श्री सत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार, श्री बालाजी सत्यधाम धर्मनगर चैकड़ी में श्रीराम जयराम, जय जयराम मंत्र का जाप करते हुए पहुंच रहे हैं और धर्म ध्वजा को श्री सत्य बालाजी सरकार के चरणों से स्पर्श कराकर अपने-अपने घरों में लगा रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post