मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 77 जोडे विवाह बन्धन मे बंधे

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज जिला पंचायत परिसर में 77 जोडों को शादी के बंधन मे बांध दिया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र तोमर ने बताया कि 77 जोडों मे 48 मुस्लिम एवं 29 हिन्दू परिवारों के दूल्हा-दुल्हन इसमें शामिल हुए। सभी नवविवाहित जोडों को 51 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। जिसमें करीब 16000 सामान एवं 35 हजार रूपये के करीब धनराशि उनके खाते मे समाहित की गई। 

जिला पचायत के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पं.नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रत्येक युगल दम्पत्ति को जिला पंचायत की और से विवाह का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इन जोडों का पूर्व में रजिस्टेªशन किया गया था। इस वित्तिय वर्ष की समाप्ति का यह अंतिम कार्यक्रम था। विवाह समारोह में हिन्दू और मुस्लिम दोनो के धार्मिक गुरूओं ने उन्ही के मजहब के अनुसार विवाह सम्पन्न कराया। इस अवसर पर स्टैनो अक्षय शर्मा ने अपनी मधुर वाणी मे विदाई गीत प्रस्तुत किया। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के चेयरमैन डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि आज जो वर-वधु दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश कर रहे हैं वे सफल गृहस्थ जीवन जीने का प्रयास करें। उन्होंने सभी दूल्हों को सचेत करते हुए कहा कि विवाह बंधन मे बंधने वाली वधुओं का किसी भी स्तर पर उत्पीडन ना करें। देखने मे आ रहा है कि तलाक की घटनाए तेजी से बढ रही हैं। यदि ऐसी स्थिती आई तो हम वधु पक्ष का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि शादी का यहां से जारी होने वाला सर्टिफिकेट इस पवित्र बंधन का गवाह है, इसे संभालकर रखें। डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि गत वर्ष नुमाईश मैदान मे भी सामुहिक विवाह कराया था। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व जीआईसी मैदान में जो सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसमें भी जिला पचायत का योगदान था। उन्होंने कहा कि अगले वित्तिय वर्ष मे भी ऐसे अन्य कार्यक्रम आयोजित कराये जाएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत बोर्ड के लगभग सभी सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post