श्रीराम कॉलेज में आयोजित स्काउट गाइड शिविर का तीसरा दिन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में शिक्षा संकाय के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2021-23 एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष सत्र 2021-23 के स्काउट गाइड शिविर के तीसरे दिन का आयोजन भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में किया गया।

शिविर के तृतीय दिवस पर सर्वप्रथम श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि भावी अध्यापक होने के नाते सभी प्रशिक्षुओं के जीवन में स्काउट गाइड शिविर का अहम् योगदान है। स्काउट गाइड संस्था मानव जीवन में अनुशासन और संयम के साथ-साथ प्रकृति और अपने उत्तरदायित्व के प्रति सजगता और सतर्कता की भावना का विकास करती है।

जिला संगठन कमिश्नर गाइड प्रभा दहिया ने छात्र-छात्राओं को स्काउट ध्वज के बारे में बताया। उन्होंने स्काउट गाइड प्रार्थना व झण्डा गीत से अवगत कराकर शिविर कार्यक्रम को आगे बढाया। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट भारत भूषण अरोरा ने छात्र-छात्राओं को स्वागत ताल, स्काउट गाइड ताल एवं सलामी व धन्यवाद ताल का ज्ञान दिया। ट्रेनर अनुज कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के इतिहास, नियम और प्रतिज्ञा का ज्ञान दिया।

श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि स्काउट गाइड नियम मनुष्य के जीवन में बहुत उपयोगी और आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्रायें मेहनत व ईमानदारी से स्काउट गाइड के नियमों का पालन करें व देश के लिये अच्छे नागरिक को तैयार करें।

इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा संकाय के प्राध्यापक संदीप राठी, और डोली देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसके अतिरिक्त जगमेहर गौतम, भानू प्रताप वर्मा, टीना अग्रवाल व रीतू गर्ग आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post