मदन सिंघल सिलचर। श्री श्री जया ठाकुर सेवा समिति के सातवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। इस दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत व समाज सुधारक जय टैगोर संजीव गुप्ता की उपस्थिति में कस्बे सिलचर में श्रद्धालुओं सहित कर्मचारियों व संघ के सदस्यों की उपस्थिति में शोभायात्रा निकाली गई।
बता दें कि जुलूस रंगीखरी तारकेश्वर शिव मंदिर से शुरू होता है, अंबिकापट्टी में श्री श्री अंबिकेश्वर शिव मंदिर से गुजरता है और सुभाष नगर दुर्गा मंदिर के सामने समाप्त होता है। ढाक-ढोल, मणिपुरी बैंड पार्टी के साथ शोभायात्रा में विशाल रोशनी के साथ जया टैगोर की ध्वनि के साथ भक्त आरती करते हैं।
सुभाषनगर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में जय टैगोर ने दीप प्रज्वलित कर संजीव गुप्ता की पूजा-अर्चना कर महोत्सव की शुरुआत की और श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। जय ठाकुर सेवा समिति के महासचिव बिस्वजीत देब के निर्देशन में प्रोफेसर विश्वतोष चौधरी ने स्वागत भाषण दिया. बाद में जयठाकुरे संजीव गुप्ता ने भक्तों को उपदेश दिया।
उत्सव के अवसर पर सिलचर शारदा संघ के सदस्यों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए, फिर ध्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीपिका दास, नूपुर दत्ता और अन्य कलाकारों ने धार्मिक संगीत की प्रस्तुति दी। साथ ही बांग्लादेश के बाउल कलाकारों प्रदीप मालाकार, संजय बाउल ने बाउल संगीत की प्रस्तुति दी।उत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दिन बराक घाटी के कछार, करीमगंज और हैलाकांडी के विभिन्न स्थानों से जय ठाकुर के हजारों भक्तों ने उत्सव में भाग लिया।