शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। माल गाड़ियों के संचालन के लिए खुर्जा से जालंधर तक बनाए जा रहे डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर (विशेष मालवाहक गलियारे) के तहत सहारनपुर के सरसावा में यमुना नदी के नए पुल पर रेलवे ट्रेक बिछाया जा रहा है। इसके बाद इस ट्रेक पर मालगाड़ियां तेजी के साथ दौड़ सकेंगी और माल ढुलाई में लगने वाला समय भी घटेगा। इस पूरे ट्रेक पर पटरी बिछाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सरसावा के पिलखनी में मालवाहक रेलवे स्टेशन पूरी तरह तैयार है। रेलवे के मीडिया प्रभारी उधम सिंह सोलंकी ने सोमवार को बताया कि विशेष मालवाहक गलियारे में फिलहाल सिंगल लाइन बिछाई जा रही है। इस ट्रेक पर रोजाना 30 से 32 मालगाड़ियों का आवागमन होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर दूसरा ट्रेक बिछाया जा सके इसकी भी व्यवस्था अभी से कर ली गई है।