कांग्रेसियों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया

मदन सिंघल सिलचर राहुल गांधी के सांसद पद की अस्वीकृति के विरोध में जिला कांग्रेस ने आज पूरे भारत सहित सिलचर में सत्याग्रह कार्यक्रम किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष तमाल कांति वणिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा अपने वादों को पूरा करने में हर तरह से विफल रही है आगामी राज्य और लोकसभा चुनाव में भाजपा को जनता का समर्थन नहीं मिलने की आशंका से उसने विपक्ष के खिलाफ बदले की राजनीति का सहारा लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा तरह-तरह से विपक्षियों को परेशान कर उन्हें जेल में डालकर चुनाव प्रचार को पास कराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिस तरह राहुल गांधी ने अडानी कांड, किसानों की समस्याओं, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई आदि पर संसद के अंदर-बाहर किया और पूरे भारत में टूटती लहर की तरह लोकप्रिय समर्थन हासिल किया, उसने भाजपा को एक कोने में डरा दिया है। 

उन्होंने कहा कि सरकार संसद में राहुल के सवालों का जवाब नहीं दे पा रही है सीबीआई आदि से पूछताछ के बाद भी ईडी उसे पकड़ नहीं सका। उन्होंने कहा कि कोई और रास्ता न पाकर उन्होंने मानहानि के मुकदमे के आधार पर सांसद का पद ही समाप्त कर दिया, जो पूरी तरह से प्रतिशोधी और लोकतंत्र विरोधी है। उन्होंने कहा कि कई भाजपा नेताओं ने राहुल के पितृत्व का मजाक उड़ाया है, लेकिन न तो राहुल और न ही कांग्रेस कभी इस तरह के मुकदमे में गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय पारंपरिक संस्कृति में तामसिक विचारों का कोई स्थान नहीं है। शांत और विनम्र वातावरण में गांधीवादी आदर्शों पर आधारित लोकतांत्रिक तरीके से रचनात्मक विरोध और आलोचना की पारंपरिक संस्कृति रही है, इसलिए आज पूरे देश के साथ सिलचर जिला कांग्रेस फाटक बाजार में गांधी प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह कार्यक्रम पर बैठी है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस सत्याग्रह कार्यक्रम में तमाल के अलावा सिल्चर जिला कांग्रेस कमेटी के दो महासचिव किशोर भट्टाचार्य और अजमल हुसैन लश्कर, उपाध्यक्ष सुजान दत्ता, सीमांथा भट्टाचार्य, सुशांत रॉय और अन्य ने बात की। प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महासचिव पंडित हेमंत सिंह, निशिकांत सरकार, अंसार अहमद चौधरी, राजेश पाल, तापस कांति दास, भास्कर दास, गौरांग नाथ, अमरुल मजूमदार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पावलोव लश्कर समेत विभिन्न स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post