शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन पौधारोपण के माध्यम से गांव सहावली में किया गया । शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग कर गांव में घर घर जाकर पौधारोपण किया और ने ग्रामवासियों को पौधे दान करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर बतौरमुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनुज ने कहा कि प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार पेड़ पौधे है, जिनके द्वारा हम अपने जीवन को व्यापन कर रहे है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे ही नहीं, बल्कि अन्य प्राणियों के लिए भी सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है. तथा हानिकारक कार्बन ऑक्साइड को ग्रहण कर वातावरण को शुद्ध बनाते है। पेड़ पौधों के बिना हमारा तथा इस पृथ्वी का कोई आसित्व नहीं है। पेड़ पौधे हमारे चारो और के वातावरण को हर भरा बनाते है।श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने बताया कि हम जानते हैं कि पेड़ पौधे मानव के लिए अपना सर्वस्य लुटा देते है, यहाँ तक कि ये इंधन, छाया, औषधिया, पक्षियों को घर तथा जल वाष्प बनाते है, जिससे वर्षा होती है। इस प्रकार हम कह सकते है कि पेड़ पौधे हमारे लिए हर क्षेत्र से उपयोगी होते है। पीएम मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’(क्लीनीनेस इज सर्विस) नाम दिया है। उन्होंने बताया कि यही हाल रहा तो आने वाले कुछ ही दशको में पृथ्वी का विनाश हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वायु प्रदुषण लगातार निरंतर गति से बढ़ता जा रहा है, जिस पर काबू पाने के लिए पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है, इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति के अनुसार यही हाल रहा तो आने वाले कुछ ही दशको में पृथ्वी का विनाश हो जाएगा। वायु प्रदुषण लगातार निरंतर गति से बढ़ता जा रहा है, जिस पर काबू पाने के लिए पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना योजना कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि पेड़ो को भगवान का दूसरा रूप में माना जाता है। पेड़ पौधे भगवान की भांति ही हमारी रक्षा करते है। पेड़ को देखकर हमें उनसे सिख लेनी चाहिए तथा परोपकारी भावना को जीवन में स्थान देना चाहिए। शिविर के संचालन में अभिषेक पाल, शिवशांत,शरद मलिक, लक्की,शाहनवाज तथा अभिषेक इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।