शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ब्रहमपुरी वैलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गये एक प्रार्थना पत्र में कहा है कि अहसान नामक व्यक्ति ने ब्रहमपुरी कालोनी के बीच में एक मकान खरीद लिया है। आरोप है कि उस मकान पर अनेक लोग तरह-तरह की क्रियाकलापों में संलिप्त है। आरोप तो यह भी है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने वहां पर आपत्तिजनक नारेबाजी की तथा मौहल्ले का माहौल बिगाडने का प्रयास किया।
शिकायती पत्र में यह भी कहा गया कि ये लोग अम्बा विहार, रामपुरम, योगेंद्रपुरी की तर्ज पर कालोनी को खाली कराकर एक समुदाय विशेष की कालोनी बनाने की योजना बना रहे है। सर्वविदित है कि रामपुरम और अम्बार विहार मुजफ्फरनगर की पाॅश कालोनी में से एक थी, लेकिन धीरे-धीरे अब वहां एक वर्ग विशेष के लोगों का आधिपत्य हो गया है।
मौहल्लेवासियों का कहना है कि अहसान मलिक और उसकी पत्नी शमा मलिक ने 65 लाख रूपये में यह मकान खरीदा था। इसके बाद अहसान मलिक ने 72 लाख 50 हजार रूपये में उक्त मकान को धनप्रकाश को एग्रीमेंट कर दिया था तथा एक लाख रूपये नकद और 4 लाख रूपये का चैक प्राप्त कर लिया था। अब अहसान मलिक इस एग्रीमेंट को नकारते हुए तरह-तरह की शिकायते मुख्यमंत्री पोर्टल पर डालकर आरोप लगा रहा है कि उससे कुछ लोगों ने जबरदस्ती मकान लिखवाया है। यह सारा प्रकरण एक जांच का विषय है। जांच में वस्तुतः स्थिति साफ हो जायेगी कि कौन प्रशासन को गुमराह कर रहा है। जिला प्रशासन को चाहिए कि इस सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये और ब्रहमपुरीवासियों द्वारा पलायन की दी गयी चेतावनी को नजरअंदाज न किया जाये। ब्रहमपुरी के लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिलकर अहसान मलिक और उसकी पत्नी द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी दी तथा मांग की कि इस सारे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।