शि.वा.ब्यूरो, कैराना। बहुचर्चित सपा विधायक नाहिद हसन पर सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय किए गए। सरकारी वकील गुलाब सिंह ने आज बताया कि नाहिद हसन के खिलाफ 2018 में गंगोह निवासी अरशद ने धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नाहिद हसन के खिलाफ 2010 में सरसावा थाने का घेराव करने का मामला भी दर्ज है। दोनों मामलों की सुनवाई सहारनपुर की एमपी/एमएलए विशेष कोर्ट में हो रही है।
कोर्ट के न्यायाधीश मयंक प्रकाश ने अरशद को धमकी देने के मामले में नाईद हसन पर आरोप तय किए। जबकि सरसावा थाने के घेराव के मामले में सभी नौ आरोपी के पेश न होने के कारण आरोप तय नहीं हो पाए। न्यायाधीश मयंक प्रकाश ने इस मामले में सभी आरोपियों को 27 अप्रैल को उनकी कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।