शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। झांसी की रानी स्थित सनातन धर्म सभा भवन में रामनवमी के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। सनातन धर्म सभा के मंत्री दीपक मित्तल व अजय गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि आज प्रातः 11 बजे से सर्वप्रथम संकीर्तन आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि तत्पश्चात चतुर्भुत रूप में भगवान श्री राम का चारों भाईयो सहित प्राकटय हुआ, उसके उपरान्त भगवान श्री राम ने शिशु लीला रचाई। उन्होंने बताया कि उसके बाद उनकी महाआरती की गई और भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर गीता मानस मण्डल की पर्व पत्रिका एवं सनातन धर्म सभा के पत्रक का विमोचन हुआ। उन्होंने बताया कि भगवान की शोभायात्रा टाउन हाल से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो पर निकली, जिसमें भारी संख्या मे श्रृद्धालु स्त्री पुरूषों ने हिस्सा लिया।
आयोजन मे अध्यक्ष नरेन्द्र बोस, मंत्री दीपक मित्तल, उपाध्यक्ष साधुराम गर्ग एडवोकेट, नीरज, अजय गर्ग, नितिन, नवीन गुप्ता, समाजसेवी श्यामलाल बंसल दाल वाले, जनार्दन स्वरूप, डा.संजय अग्रवाल, कुलदीप मित्तल, अनिल बंसल, विपिन संगल किताबों वाले, ईश्वर दयाल अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता एड., सुरेश पाण्डे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।