शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने अपलिफ्टर्स टैनोलॉजीज गुड़गांव के साथ उद्योग-संस्थान साझेदारी के तहत सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना, संचार कौशल, कैरियर परामर्श, नौकरी के अवसरों के लिये प्रशिक्षण, परियोजना सलाह, अनुसंधान एवं विकास व इण्टर्नशिप में मदद करने के अलावा पूर्णकालिक रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है।
इस अवसर पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चीफ ट्रेंनिंग एण्ड प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर आशीष चैहान एवं अपलिफ्टर्स टैनोलॉजीजके मुख्य अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता उमंग संगल एवं रितिका संगल ने संस्थान के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता के निर्देशन में एमओयू पर हस्ताक्षर किये। कम्पनी प्रतिनिधियों ने एक दिवसीय तकनीकी वर्कशॉप का भी आयोजन किया, जिसमें उन्होंने छात्रों को बताया कि छात्र किस प्रकार इस समझौता ज्ञापन से लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से अपलिफ्टर्स टैनोलॉजीज प्रा0 लि0 विद्यार्थियों के लिये इंडस्ट्रियल विजिट, जॉब ट्रेनिंग, औद्योगिक कौशल विकास, ट्रेनिंग अप्रेंटिस, गेस्ट लेक्चर आदि उपलब्ध कराई जायेंगी तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के अनुसंधान विकास हेतु स्थापित की गई नवाचार प्रकोष्ठ को उक्त कम्पनी अपने उद्देश्य हेतु उपयोग कर सकती है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों को प्रदान किया गया औद्योगिक प्रशिक्षण और एक्सपोजर आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा और छात्रों को शैक्षणिक से कामकाजी कैरियर बनाने में मदद करेगा। उन्होने बताया कि विद्यार्थियांे को आजकल के युग में निरंतर अपडेट रहने की आवश्यकता है और इसमें इंटर्नशिप की भूमिका महत्वपूर्ण है। श्री राम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के सचिव, श्री संकल्प कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन छात्रों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसका अनुसरण करके छात्र आने वाले समय में उपरोक्त करियर में बेहतर भविष्य तलाश सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस समझौता ज्ञापन से छात्रों के लिये भविष्य में रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।
श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्लेसमेंट प्रकोष्ठ एवं सभी शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने बताया कि आज के औद्योगीकरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की सह-समन्वयक वेनी भारद्वाज का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर इं0 व्योम शर्मा, इं0 रुचि राय, इं0 अपेक्षा नायक एवं इं0 शुभी वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।