दर्जनभर से भी अधिक अपराधियों पर उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत एक दर्जन सभी अधिक अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई हैै।

अपर जिला अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मीरांपुर के सिखरेडा निवासी गौरव पुत्र रविन्द्र को 05 अप्रैल 2023 से चार माह जिला बदर किया गया है, इसके साथ ही मंसूरपुर के हुसैनपुर बोपाडा निवासी   साहिल पुत्र शौकत को 05 अप्रैल 2023 से तीन माह, जानसठ के सोहजनी निवासी गौरव पुत्र सतपाल को 03 अप्रैल 2023 से दो माह, रतनपुरी के रियावली नंगला निवासी प्रवेज पुत्र जब्बार को 03 अप्रैल 2023 से तीन माह, रतनपुरी के रियावली नंगला के ही निवासी शौकीन पुत्र जब्बार को 03 अप्रैल 2023 से तीन माह, सिखेडा निवासी नाजिम पुत्र इस्लाम को 28 अप्रैल 2023 से दो माह, सिखेडा के ही रहीश मौहम्मद उर्फ छोटा पुत्र कल्लन को 28 अप्रैल 2023 से दो माह व जानसठ के मौहल्ला हुसैनपुरा निवासी सुरेशचन्द पुत्र हुकम सिंह को 10 अप्रैल 2023 से तीन माह के लिए जिलाबदर किया गया है।

उन्होंने बताया कि मंसूरपुर के खानुपुर निवासी बालेन्द्र पुत्र रिषीपाल को 01 लाख का बंधपत्र, मंसूरपुर निवासी आस मौहम्मद पुत्र बाबू को 50 हजार का बंधपल देने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि बुढ़ाना के बडौदा निवासी रविशंकर उर्फ बन्टी पुत्र चरणसिंह की सजा में 25 अप्रैल 2023 से दो माह, भौरांकला के चिरौली नवादा निवासी चांदवीर पुत्र नरेन्द्र की सजा में 25 अप्रैल 2023 से दो माह तथा भौरांकला के ही शिकारपुर निवासी शहजाद पुत्र मेहरबान शिकारपुर भौराकंला की सजा में 25 अप्रैल 2023 से दो माह की वृद्धि की गयी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post