राजेश पुरोहित, भवानी मंडी। यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के तत्वाधान में 15 अप्रैल 23 को दिल्ली में यूथ वर्ल्ड एक्सीलेंसी अवॉर्ड समारोह 2023 का भव्य आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यूथ वर्ल्ड मंच सदैव सकारात्मक कार्यो में सक्रिय रहता है। उन्होंने बताया कि मंच देश भर से प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए समय समय पर सेमिनार और अवॉर्ड समारोह के आयोजन कर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, जिससे प्रतिभाओं को एक दूसरे से मिलने और विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में बिहार प्रदेश से भी प्रतिभाओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सभी प्रतिभाएं बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार मिश्र के नेतृत्व में 15 अप्रेल को दिल्ली में होने वाले इस भव्य समारोह में भाग लेंगी और सम्मानित होगी। समारोह में देश की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेगी।