शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास का तो ध्यान रखता ही है, साथ ही साथ शहर की नन्ही-मुन्नी प्रतिभाओं को खोज, उनके व्यक्तित्व को विकसित करने के दायित्व का भी पूर्णतः निर्वहन करता है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन 2 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे से एक मेगा फेस्ट बडिंग आर्टिस्ट का आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच देना है, जिससे वे भविष्य में और अधिक आत्मविश्वासी बन सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ’फैंसी ड्रेस, हैल्दी बेबी, डांस, कलरिंग, क्विज मास्टर एवं शो एंड टैल’ आदि प्रतियोगिताएंँ आयोजित की जा रही हैं, जिसमें आगरा शहर के अनेक नन्हे-मुन्ने अपने माता-पिता के साथ प्रतिभाग करेंगे।