दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पांच वर्ष की सजा, 20 हजार का अर्थदंड भी लगाया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। दुष्कर्म के मामले में अदालत ने एक आरोपी को पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है और 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने बताया कि मामले में पुलिस ने सशक्त पैरवी कर आरोपी को सजा कराई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में नकुड़ थाने में मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि एक युवक ने नाबालिक लकड़ी के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच के बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। इस मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर दोष सिद्घ होने पर आरोपी सोनू को पांच साल की सजा सुनाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post