भीषण गर्मी में बिजली-पानी को तरसे लोग, नगर के दर्जनों मोहल्लों की बिजली 20 घंटे से गुल

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। हाईटेंशन लाइन में फाल्ट के चलते देवबंद नगर के दर्जनों मोहल्लों की बिजली पिछले करीब 20 घंटे से गुल है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में उक्त मोहल्ले के लोगो को  बिजली-पानी के लिए तरसना पड रहा है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से उक्त मोहल्ले के लोगो में हाहाकार मचा हुआ है। जिससे लोगो में विद्युत निगम के प्रति रोष व्याप्त है। 

हाईटेंशन लाइन में हुए फाल्ट को ढ़ूढने में हुई देरी की वजह से टाउन फीड़र नंबर चार से जुड़े मोहल्ला खानकाह, दारुल उलूम वक्फ और उससे आसपास बसी कई कॉलोनियां, बैरुन कोटला, भायला रोड, किला, खानकाह, माविया कॉलोनी, मोहल्ला महल सहित दर्जनों मोहल्लों में  सोमवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे से न बिजली है और न ही पानी है। लोगों को सड़कों पर लगे हैंडपंपों से पानी भरकर लाने को मजबूर होना पड़ रहा। जबकि सुबह में घरेलू काम निपटाने के लिए पानी न होने से महिलाओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

लोगों ने विद्युत विभाग के  अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। एसएसओ मो. जीशान ने बताया कि रात्रि में एचटी लाइन में हुए फाल्ट को तलाशने में समय लगा है। जिसके चलते आपूर्ति प्रभावित हुई है। जल्द ही उसे ठीक कर आपूर्ति को सुचारु कर दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक बिजली चालू नहीं हुई थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post