जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को, जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6) वर्ष 2023 की 29 अप्रैल 2023 को 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा को शुचितापूर्वक व निर्विघ्न संचालित कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समस्त केन्द्राध्यक्षों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, सीएलओ एवं स्टाफ कर्मियों की एक बैठक डीएवी इण्टर कॉलेज में आयोजित की गयी, जिसमें केन्द्राध्यक्षों का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित करने के साथ अगोपनीय सामग्री वितरण की गयी। 

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने उपस्थित परीक्षा में संलग्न सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2023 (कक्षा-6) की 29 अप्रैल को 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा को पूर्ण मनोयोग व निष्ठा के साथ शुचितापूर्वक, निर्विघ्न व सफलतापूर्वक संचालित करानी है। उन्होंने कहा कि जेएनवी की प्रवेश परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किये गये खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीएलओ व केन्द्राध्यक्ष एक टीम भावना के अनुरूप मिलकर आपस में ताल-मेल रखते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि तीनों अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट देंगे। डीआईओएस ने कहा कि सीटिंग अरेन्जमेन्ट 24 की संख्या के हिसाब से होगा एवं प्रातः 11:30 बजे तक ही केवल  अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीएलओ, बीईओ व सीएस के अलावा अन्य सभी के लिए मोबाइल प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय, सीटिंग अरेन्जमेन्ट, कोविड प्रोटोकॉल के लिए हेल्पडेस्क बनाने आदि की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश के साथ ही ओएमआर शीट, बुकलेट एवं परीक्षा समाप्त होने पर उसकी सूचना देने के साथ सामग्री जमा करने में अत्यधिक समय न लगे आदि जानकारी प्रदान की। 
मीटिंग का संचालन करते हुए परीक्षा प्रभारी जेएनवी की प्राचार्य दलबीर सिंह ने परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अगोपनीय सामग्री आदि वितरित की। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य सुमन लता यादव, परीक्षा प्रभारी दलबीर सिंह, कार्यालय अधीक्षक मुकेश भट्ट सहित परीक्षा केन्द्रों के समस्त प्रधानाचार्यगण, केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुये।

Post a Comment

Previous Post Next Post