शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) संदीप भागिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत 20 अप्रैल को एसडी पब्लिक स्कूल में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम था, जिसमें अनुपस्थित सात पीठासीन अधिकारियों में पांच गुरूजी हैं।
प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित सम्बन्धितों को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा है कि आपको समय से प्रतिभाग करना था। आप उक्त तिथि को प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए, जो यह परिलक्षित करता है कि आप उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति लापरवाह एवं अनुशासनहीन है।
प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) ने अनुपस्थित सम्बन्धितों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है कि सभी अपनी अनुपस्थिति के संबंध में 29 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि क्यों न आपके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाए।
प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) ने बताया कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक अध्यापक श्याम सिंह यादव, योगेश कुमार, वैभव गुप्ता, अंकित कुमार व प्रवक्ता कमलेश कुमार यादव सहित कृषि रक्षा कार्यालय में कार्यरत प्राविधिक सहायक सुनील कुमार व जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति एवं पंचायत कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक प्रियव्रत कौशिक आदि अनुपस्थित रहे थे।