गायक गोपाल चौहान गोवर्धन डागा ने श्याम बाबा का कीर्तन किया

मदन सिंघल, सिलचर। श्री नृसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा एकादशी के मुख्य यजमान रेखा विकास सारदा को पंडित मदन झा ने विधी विधान से हवन पूजन करवाया। गायक गोपाल चौहान गोवर्धन डागा ने श्याम बाबा का कीर्तन किया, जिसमें भक्तों ने हिस्सा लियाभजन कीर्तन के बाद पुजारी अर्नेश मिश्रा ने आरती की तथा भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया

सचिव विकास सारदा ने बताया कि श्री नृसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा महीने में एकादशी को कीर्तन पूर्णिमा एवं अमावस्या को भंडारा आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि हालांकि पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती समारोह है, इसलिए पूर्णिमा भंडारा एक दो दिन आगे पीछे किया जा सकता है उन्होंने बताया कि मंदिर में हनुमान जयंती समारोह के लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post