शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। लंबे समय से अनुपस्थित चलने वाले चार चालक-परिचालकों की परिवहन निगम ने संविदा समाप्त कर दी है, जबकि पांच को नोटिस जारी किए हैं, जिससे वह काम पर लौट आए। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर और छुटमलपुर में कुछ चालक-परिचालक बिना बताए गायब हो रहे हैं। आज सहारनपुर-छुटमलपुर डिपो के तीन चालक और एक परिचालक को लंबे समय अनुपस्थित होने के चलते संविदा समाप्त की है, जबकि चार चालक और एक परिचालक को नोटिस दिए गए हैं। यदि नोटिस के बाद भी चालक-परिचालक उपस्थित नहीं हुए तो उनकी भी संविदा समाप्त की जाएगी।
लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे चार चालक-परिचालकों की संविदा समाप्त, पांच को नोटिस जारी
byHavlesh Kumar Patel
-
0