हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या एवं महाप्रसाद का आयोजन किया

मदन सिंघल, सिलचर। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विजय प्रीति आवासन में गौहाटी से दो गायकों सहित छह लोगों की टीम ने भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जिससे भक्त गण मंत्रमुग्ध हो गये। श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज का भव्य अस्थायी मंदिर बनाकर अलौकिक श्रंगार किया गया। युवा धर्मपरायण मंजू देवी पप्पू राम प्रजापत को मुख्य यजमान के रूप में विद्वान पंडित विजय शंकर पांडेय ने विधि विधान से पूजन करवाया। उसके बाद लगभग एक हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किया तथा महाप्रसाद में भी सपरिवार हिस्सा लिया। 

बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव छह अप्रेल को था लेकिन बालाजी भक्त मंडल एवं अरिहंत अपार्टमेंट ने उसके बाद भव्य भजन संध्या आयोजित की। इसी तरह 27 अप्रेल को विजय प्रीति आवासन में ं गौहाटी से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक उम्मेद शर्मा एवं विनोद शर्मा ने भक्ति रस की गंगा बहाई।  उन्हें सम्मानित किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post