शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। सोना अकैडमी कोचिंग सेंटर शिवगढ़ में कोचिंग के टापर छात्रों को भारतीय कुर्मी महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरिश्चन्द्र पटेल के नेतृत्व मे अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्थानीय हरिसेन गंज निवासी फूलचंद पटेल के पुत्र कार्तिकेय पटेल ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा में 500 में से 482 अंक अर्थात 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है। कार्तिकेय पटेल ने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान, जिले में तीसरा स्थान और प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर शुभम कश्यप को 600 में से 527 अंक प्राप्त करने, अलका निर्मल को 83 प्रतिशत, सीता सरोज को 82 प्रतिशत, सपना भारतीय को 81 प्रतिशत, नीलक्षी यादव को 81 प्रतिशत, वर्षा यादव को 81 प्रतिशत, काजल प्रजापति को 79 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरिश्चन्द्र पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राम किशोर पटेल, मंडल संरक्षक डॉ. राम पूजन पटेल, जिला सचिव चंद्रभान पटेल एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश पटेल ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कुर्मी महासभा ने ने सोना एकेडमिक कोचिंग सेंटर के निदेशक धर्मेंद्र पटेल, कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्याम कुमार तथा कोचिंग के संस्थापक फूलचंद पटेल सहित शिक्षकों को भी सम्म्मानित किया गया।