सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आरम्भ

शि.वा.ब्यूरो, नागल। स्वामी दिव्यानंद सरस्वती मेमोरियल ट्रस्ट नागल के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर मौजूद 31 दंडी स्वामियों ने विशेष अनुष्ठान कर श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ किया। 

श्रीमद् भागवत कथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराते हुए दंडी स्वामी दिव्यानंद तीर्थ जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने वाले के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं यह सत्य है लेकिन यह तभी संभव है जब सुनने वाला उसे ध्यान से सुने, उसका चिंतन करें, मनन करें, जबकि एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालने वाले का भला हो जाए यह संभव नहीं है। 

उन्होंने कहा कि भक्ति का इतना विराट स्वरूप है कि उसका वर्णन संभव नहीं है, लेकिन भक्ति भी वैराग्य के बिना संभव नहीं होती और वैराग्य भक्ति के बिना अधूरा है यह दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति भक्ति में पूर्ण रूप से समा जाता है तो उसका भगवान से साक्षात्कार संभव है। श्रीमद् भागवत कथा भी भवसागर से पार उतरने का एक तरीका है। हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि हम प्रतिदिन कुछ समय भगवान का चिंतन मनन अवश्य करें। इस दौरान राजेंद्र बंसल, राजीव त्यागी, मुकेश बंसल, विराट बंसल, सुधीर कुमार, विजय कुमार, अजय अग्रवाल आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post